नई दिल्ली:
UGC NET 2024 Drop Question List: जून सत्र की नेट परीक्षा 2024 दे चुके 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की (UGC NET 2024 Final Answer key) जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in से चेक कर सकते हैं. हालांकि फाइनल आंसर-की में कई विषयों के प्रश्न ड्रॉप (Question Drop in NET 2024 Exam) किए गए हैं. जिन विषयों के प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं, उनमें पॉलिटिकल साइंस, सोशोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स, फिलॉस्फी समेत दूसरे कई विषय के भी प्रश्न हैं. बता दें कि इकोनॉमिक्स विषय से चार प्रश्न, पोलिटिकल साइंस के पहले शिफ्ट से पांच प्रश्न, पोलिटिकल साइंस के दूसरे शिफ्ट से दो प्रश्न, फिलोस्फी के शिफ्ट 2 से एक प्रश्न, शिफ्ट एक से 1 प्रश्न, सोशियोलॉजी के शिफ्ट 2 से 6 प्रश्न को ड्रॉप किया गया है. UGC NET 2024 Final Answer Key: डायरेक्ट लिंक
जिन प्रश्नों को ड्रॉप (UGC NET 2024 Drop Question 2024) किया गया है, उनके अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. बता दें कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा कुछ पेपरों में 150 में से 30 प्रश्नों के उत्तर गलत होने का दावा किया था. हालांकि एजेंसी ने ड्रॉप प्रश्नों की संख्या या उत्तर के गलत होने के दावों पर कोई नोटिस जारी नहीं की है.
CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें
लिस्ट में ड्रॉप क्यूश्चन डी से इंडिकेट
यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर-की पीडीएफ फाइल (UGC NET Final Answer key 2024 PDF) कुल 106 पेजों में जारी किया गया है. यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर-की दोनों शिफ्ट की परीक्षाओं के साथ नेट के सभी 83 विषयों के लिए जारी किया गया है. लिस्ट में ड्रॉप प्रश्न को डी (D) से इंडिकेट किया गया है. यूजीसी नेट जून 2024 फाइनल आंसर-की इकोनॉमिक्स विषय की शिफ्ट 1 परीक्षा से शुरू होती है और इंडियन नॉलेज की शिफ्ट 1 परीक्षा के साथ खत्म होती है.
REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा की डेट घोषित, जनवरी में होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न में हुए कई बदलाव