UK Local Weather : उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल


देहरादून. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. कभी राज्य के मैदानी चटक धूप के साथ उमस हो रही है तो वहीं अचानक झमाझम बारिश हो रही है. शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कई इलाकों में तेज तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे दूनवासियों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं देहरादून के मोहिनी रोड, चंद्रमणि चोयला और गांधी रोड जैसे इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. राजधानी में देर शाम भी तेज बारिश हुई.

मौसम विभाग की ओर से 27 जुलाई के लिए भी भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसके तहत शनिवार यानी 27 जुलाई को राजधानी देहरादून में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी सोनिका के दिशा निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं .

गढ़वाल- कुमाऊं की कई नदियां उफान पर
बीते कई दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. देहरादून, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत में जमकर बारिश हो रही है. वहीं देहरादून के चकराता ब्लॉक के जौनसार पावर क्षेत्र के नेशनल हाइवे समेत करीब 20 मोटर मार्ग मलवा आने चलते रास्ते बंद हो गए . वहीं यमुनोत्री धाम के नजदीक जानकीचट्टी अतिवृष्टि होने से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है.

FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 07:20 IST

By