authorimg


Last Updated:

UKPSC Exam Calendar 2025 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2025-26 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. उत्तराखंड सम्मलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी.

UKPSC Exam Calendar 2025 : न्यायिक सेवा परीक्षा 31 अगस्त को होगी.

हाइलाइट्स

  • UKPSC ने 2025-26 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया.
  • PCS प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को होगी.
  • RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को होगी.

UKPSC Exam Calendar 2025 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने साल 2025-26 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर के अनुसार, उत्तराखंड सम्मलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी. जबकि, 27 जुलाई को महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल के लिए समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है.

उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा. इसके अलावा, सचिवालय और लोक सेवा आयोग में लेखा वर्ग की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा तीन और चार सितंबर को कराई जाएगी. उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 13 और 14 सितंबर को प्रस्तावित है.

सितंबर में होगी वन संरक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा

राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य परीक्षा) परीक्षा 2024 25 और 26 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है. वहीं, सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी और लौंगिंग अधिकारी मुख्य परीक्षा 24 से 28 सितंबर 2025 तक प्रस्तावित है. वहीं,

दिसंबर में होगी पीसीएस मुख्य परीक्षा

कैलेंडर के अनुसार उत्तराखंड सम्मलित राज्य (सिविल)/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 6 से 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख की जानकारी बाद में घोषित की जाएगी.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर 2025-26

authorimg

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

homecareer

उत्तराखंड लोक सेवा का नया परीक्षा कैलेंडर, जानें RO/ARO, PCS परीक्षा तिथियां

By