UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:
UP Board Class 10th, 12th Practical Exam 2025: यूपी बोर्ड नकल के लिए बदनाम रहा है, यही कारण है कि राज्य सरकार हर साल बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चाक-चौबंद इंतेजाम करती है. लेकिन इस बार बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की थ्योरी परीक्षाओं के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी कड़े नियम बनाए हैं. यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2025 जनवरी में होने जा रही हैं, जिसकी अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यही नहीं अब परीक्षकों को परीक्षा के तुरंत बाद ही बोर्ड के पोर्टल पर छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स अपलोड करने होंगे. यानी जिस दिन कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के छात्र की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी, उन्हें उसी दिन प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर दे दिए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा में मनमाने अंकों पर लगाम लगाने के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है, जो परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के भीतर ही काम करता है. इसलिए अब परीक्षा वाले दिन ही छात्रों को प्रैक्टिकल अंक मिल जाएंगे.
यही नहीं यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मौखिक परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. इस वीडियो रिकॉर्डिंग के इंतेजाम करने और बोर्ड को भेजने की सारी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल की होगी.
बोर्ड द्वारा नई तकनीक के हिसाब से काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि छात्र आसानी से प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न करा सकेंगे. इसके अलावा इस साल प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न कराने वाले शिक्षकों का पूरा विवरण भी अपने पोर्टल पर अपलोड करेगी.