West Bengal HS Result 2022: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा में 88.44 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते होगा जारी

नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड (UP Board ) के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) इसी सप्ताह, शनिवार, 18 जून 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. यूपी बोर्ड के अधिकारी ने बताया, “छात्र 18 जून तक अपने कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं. परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.” एक बार घोषित होने के बाद, छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइटों- upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं. रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के साथ प्रोविजनल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें कि छात्र यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर 56263 पर भेजना होगा.  

ये भी पढ़ें ः UPMSP 10th, 12th Results 2022: जानिए यूपी बोर्ड अधिकारी ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट के बारे में क्या कहा

UP Board Result 2022: इस दिन जारी होगा यूपी 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं दोनों परीक्षाओं 2022 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया मई में संपन्न हुई है. इस साल बोर्ड परीक्षाओं में  बहुत सारे प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. यूपीएमएसपी ( UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं में इन विशिष्ट प्रश्नों पर पूर्ण अंक देने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस साल कुल 47.75 लाख (47,75,749) छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 में शामिल हुए, जिसमें 51.92 लाख (51,92,689) छात्र इनरोल हुए थे. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.

इस बीच, अगले साल से, कक्षा 10वीं के छात्रों को बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न मिलेंगे. कक्षा 10वीं के पेपर में, 30 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और छात्रों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) शीट दी जाएगी. यूपी बोर्ड 2025 से कक्षा 12 की परीक्षा में एमसीक्यू पैटर्न हो सकता है. 

यूपी बोर्ड का परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों- upmsp.edu.in, upresults.nic.in के अलावा निजी वेबसाइटों, ऐप पर भी उपलब्ध होगा.

By admin

Leave a Reply