नई दिल्ली:
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMS) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज है. ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, वे अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए आवेदन फॉर्म आज ही भर लें. बता दें कि यूपी बोर्ड से साल 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 थी, जिसे बोर्ड ने 25 अगस्त 2022 तक के लिए बढ़ा दिया था.