UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

By

Nov 19, 2024 # यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह, #Bhagwati Singh, #UP board, #UP Board 10th 12th Timetable 2025, #UP Board 10th Exam from 24 February, #UP Board 10th Timetable 2025, #UP Board 12th Exam from 24 February, #UP Board Class 10 Time Table Download, #UP board Exam, #UP Board Exam 2025, #UP Board Exam 2025 Date Announced, #UP Board Exam 2025 Date sheet, #UP Board Exam Time Table 2025, #UP Board Exams from 24 February 2025, #UP Board High School and Intermediate Examination, #UP Board High School and Intermediate Examination from 24 February, #UP Board Secretary Bhagwati Singh, #UP Board Time Table 2025, #UP Board Timetable 2025, #बोर्ड बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल, #भगवती सिंह, #यूपी बोर्ड, #यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं टाइमटेबल 2025, #यूपी बोर्ड 10वीं टाइमटेबल 2025, #यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 24 फरवरी से, #यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 24 फरवरी से, #यूपी बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल 2025, #यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से, #यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा, #यूपी बोर्ड टाइमटेबल 2025, #यूपी बोर्ड परीक्षा, #यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट, #यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 तारीख घोषित, #यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
RBSE राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी, 10वीं का पेपर 12 अगस्त से


नई दिल्ली:

UP Board Exam Time Table 2025: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन आ रहा है, इसलिए तमाम स्टेट बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 फरवरी में शुरू होंगी जो मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल स्टूडेंट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. इस बार बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्यदिवस में संपन्न होंगी. 

CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं, 12वीं में पास के लिए 33% अंक जरूरी, अगले साल भी टॉपरों और डिविजन की जानकारी नहीं देगा बोर्ड

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी 2025 को हिन्दी एलिमिंट्री हिन्दी और हेल्थकेयर के साथ शुरू होगी और 7 मार्च 2025 को सिक्योरिटी विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा मिलिट्री साइंस और हिन्दी, जनरल हिन्दी के साथ 24 फरवरी 2025 को शुरू होगी और 12 मार्च 2025 को गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली, इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लंबर भाषा के साथ खत्म होगी. 

MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी

दो सत्र में होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी. 

JEE Advanced 2025 एलिजिबिलिटी में फिर बदलाव, 3 अटेम्प्ट के निर्णय को वापस लिया, स्टूडेंट को मिलेंगे सिर्फ 2 अटेम्प्ट

54 लाख से अधिक स्टूडेंट

अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. आंकड़ों की बात करें तो यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 38 हजार 597 स्टूडेंट भाग लेंगे, जिसमें हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 स्टूडेंट परीक्षा देंगे. 


By