ICMAI CMA December 2024: आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, इंटर और फाइनल की परीक्षाएं 10 अक्टूबर से

UPPSC UP TE Exam: यूपी प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी


नई दिल्ली:

UPPSC UP TE Exam Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आज यानी 10 अक्टूबर को यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज एग्जाम (UP TE Exam 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने व्याख्यता के अवशेष 16 विषयों में से आठ विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जो उम्मीदवार यूपीपीएससी की उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 (Uttar Pradesh Technical Education Teaching Service Examination 2021 ) में भाग लेने जा रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.

RRB NTPC Recruitment 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, नई डेडलाइन यहां देखें

इन विषयों के लिए 

  1. प्रवक्ता फॉर्मेसी

  2. प्रवक्ता आर्किटेक्चर

  3. प्रवक्ता टेक्सटाइल केमेस्ट्री

  4. प्रवक्ता टेक्सटाइल इंजीनियरिंग

  5. प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल एंड कंट्रोल विशिष्टता के साथ)

  6. प्रवक्ता टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी

  7. प्रवक्ता टेक्सटाइल डिजाइन प्रिंटिंग

  8. प्रवक्ता कारपेट टेक्नोलॉजी 

1 घंटा 30 मिनट पहले पहुंचें

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि और समय पर दो फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ की मूल और फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

BPSC की 70वीं सीसीई परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें क्या है प्रीलिम्स और मेन्स का एग्जाम पैटर्न

दो सत्र में होगी परीक्षा 

आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार, 20 अक्तूबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा का आयोजन लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पिछले दिनों इस परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर सख्त कार्रवाई और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने की चेतावनी जारी की गई थी.



By