IAS टीना डाबी से प्रेरणा ले, इस महिला ने रच दिया इतिहास, अपने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा


नई दिल्ली:

UPSC Free Coaching: यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है. यह परीक्षा देश-दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से भी एक है, इसलिए कुछ भाग्यशाली से इस परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं. वहीं कुछेक को यूपीएससी क्रैक करने के लिए कोचिंग संस्थान की मदद लेनी पड़ती है. देश की राजधानी समेत देशभर में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग होती है. ज्यादातर जगहों पर यूपीएससी की कोचिंग के लिए उम्मीदवारों को मोटी-चौड़ी फीस देनी होती है, तो कुछ जगहों पर यूपीएससी की कोचिंग फ्री होती है. अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग ढूंढ रहे हैं तो बता दें कि भोपाल में यूपीएससी की फ्री कोचिंग शुरू होने वाली है. यूपीएससी की इस फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 18 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे, जो 25 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे. 

CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें

यह कोचिंग पहले-आओ पहले पाओ के तहत उम्मीदवारों का चयन करेगा. यूपीएससी की तैयारी के लिए क्लासेस नवंबर महीने से शुरू की जाएंगी. सुबह 8 से 10 बजे तक स्टूडेंट्स आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त होने पर यूपीएससी की इस फ्री कोचिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल क्या आज होगा जारी? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

भास्कर की खबर के मुताबिक यह कोचिंग भोपाल के शासकीय हमीदिया आर्ट्स एवं कॉम्रस कॉलेज गिन्नौरी में शुरू की जाएगी. यहां उम्मीदवारों को पहले-आओ पहले पाओ के तहत भरा जाएगा. इस कोचिंग की सबसे खास बात है कि यहां उम्मीदवारों को अफसर से गाइडेंस मिलेगी. इस कोचिंग में उम्मीदवारों को न सिर्फ यूपीएससी की बल्कि एमपीपीएससी की भी फ्री कोचिंग दी जाएगी. 

CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें

120 उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आर्दश परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से यह कोचिंग शुरू किया जा रहा है. एनजीओ से जुड़े राम लखन मीणा ने बताया कि कॉलेज एक हॉल में यूपीएससी की कोचिंग के लिअए 120 युवाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. अगर कोई अफसर यूपीएससी और एमपीपीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाना चाहता है, वे यहां एक दो घंटे की क्लास ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त विषय के विशेषज्ञ भी यहां क्लास ले सकते हैं. 

यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2024

यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इस साल की यूपरीएससी की मेंस परीक्षा हो चुकी है और अब सिविल सेवा मेंस परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को यूपीएससी रिजल्ट 2024 का इंतजार है. यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2024 जल्द जारी होंगे. 



By