Uttarakhand Board Result: भू धंसाव के बीच जोशीमठ की स्नेहलता ने किया कमाल, प्रदेश में मिला चौथा स्थान


हाइलाइट्स

जोशीमठ की स्नेह लता ने बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए
स्नेह लता को उत्तरखंड में चौथी पोजीशन हासिल हुई है

रिपोर्ट: नितिन सेमवाल

चमोली. सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ की स्नेह लता ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. स्नेह लता को उत्तरखंड में चौथी पोजीशन हासिल हुई है. स्नेह लता के अलावा दो अन्य छात्राओं ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है.

जोशीमठ नगर जनवरी महीने से बोर्ड परीक्षा तक भू धंसाव की स्थिति में था. यहां बच्चों की मानसिक स्थिति इस प्रकार की थी कि विद्यालय कभी भी बंद हो सकते थे. लेकिन बेटियों ने राहत शिविरों में रहकर भी कड़ी मेहनत की और कमाल कर दिखाया. विद्यालय और परिवार को भी इन पर गर्व है. स्नेह लता कहती हैं कि उन्हें 500 में से 492 अंक मिले हैं और प्रदेश में उन्हें चौथा स्थान मिला है.

स्नेह लता ने बताया कि जब बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थीं तभी भू धंसाव शुरू हो गया. असमंजस में थे कि स्कूल चलेगा की नहीं. कहां विअस्थापित होंगे? सब कुछ संशय में था, लेकिन उसके बाद सब ठीक हुआ. टीचरों ने हौसला बढ़ाया. परिवार ने साथ दिया और यह मुकाम हासिल हो गया. उन्होंने कहा कि टीचर्स ने परीक्षा के दौरान कहा था कि मेरिट में आना है तो मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहो.

Tags: Uttarakhand Board, Uttarakhand news

By admin

Leave a Reply