देहरादून. उत्तराखंड के सियासी माहौल में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को देहरादून पहुंचे, जहां ‘देवभूमि बिजनेस डायलॉग’ में शिरकत की. कार्यक्रम में सिसोदिया ने अलग अलग वर्ग के व्यापारियों से चर्चा के दौरान उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए किए गए काम गिनवाए तो दूसरी तरफ उन्होंने उत्तराखंड के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी बातचीत की. इस मौके पर सिसोदिया ने कई बड़े बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो व्यापारियों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और व्यापार के लिए बेहतर, सरल और अनुकूल माहौल बनाया जाएगा.
सुबह 10.35 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे मनीष सिसोदिया का स्वागत आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल और सहप्रभारी राजीव चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया. इसके बाद सिसोदिया सीधे पैसिफिक होटल में व्यापारियों से मिलने पहुंचे. यहां सिसोदिया ने कहा कि ‘हम वित्तीय कामों के सरलीकरण की बात करेंगे, जिससे उत्तराखंड के हालात को बदला जा सके.’ उन्होंने दिल्ली के आर्थिक हालात का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दो सिद्धांतों पर फोकस किया. पहला व्यापारी को ही व्यापार करना चाहिए, दूसरा सरकार को इस तामझाम में नहीं पड़ना चाहिए. सिसोदिया के डायलॉग के खास अंश देखिए :
‘रिश्वतखोर अफसरों पर कार्रवाई की’
दिल्ली में रिश्वत के मामले में 29 अधिकारियों के खिलाफ हमने एक्शन लिया. हमने दिल्ली के व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लिया जिससे व्यापारियों को काफी सहूलियतें मिलीं. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में व्यापारियों को विश्वास में लेकर टैक्स कम किया, जिससे सभी लोगों पर इसका बोझ कम हुआ और सभी लोग बराबर अपना टैक्स भरने लगे.
Dialogue with industrialists and traders of Uttarakhand. #DevBhoomiBusinessDialogue https://t.co/eNy9yuMIEf
— Manish Sisodia (@msisodia) November 16, 2021
‘रास्ता निकाला और टैक्स घटाया’
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने व्यापारियों और अधिकारियों को आमने सामने बैठाकर समस्याओं का हल निकाला. हमने सामान पर साढ़े 12 प्रतिशत का टैक्स घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया.
‘हमने दलालों की खिड़की बंद करा दी’
उन्होंने कहा ‘आम आदमी पार्टी की सरकार आप बनाएं तो आपकी हर समस्या का समाधान होगा. केजरीवाल जी ने दिल्ली में दलालों की खिड़की बंद करा दी है, जिस वजह से अब हमारा रेवेन्यू 30 हजार करोड़ से बढ़कर 60 हजार करोड़ पहुंच गया है.’
‘दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली’
दिल्ली में सरकार 24 घंटे एक बड़े वर्ग को मुफ्त बिजली दे रही है. ईज़ ऑफ डूइंग में दिल्ली 12वें स्थान पर है. आज दिल्ली की ग्रोथ 12 प्रतिशत है जबकि उत्तराखंड की पांच प्रतिशत. ये आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम व्यापारियों से चंदा नहीं लेते, वह खुश होकर हमें टैक्स देता है. हमारी सरकार बनी तो उत्तराखंड के व्यापारियों को मुफ्त बिजली दी जाएगी.’
बिज़नेस आइडिया और उत्तराखंड में संभावनाएं
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हम स्कूली बच्चों के साथ कुछ बिज़नेस कार्यक्रम चला रहे हैं, जिससे बच्चों को सीड मनी देकर 51 हजार बिज़नेस आइडिया पर काम कर रहे हैं. इनमें से कई देश के बड़े बिज़नेसमैन बनेंगे. जब दिल्ली में तरक्की हो सकती है, तो उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं. आप लोगों का सपना सच होगा, तो राज्य फलेगा फूलेगा.’
‘सिंगल विंडो सिस्टम होगा लागू’
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड में व्यापारियों के साथ पार्टनर की तरह काम किया जाएगा. व्यापार के लिहाज़ से सरलीकरण और सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाएगा. दिल्ली की तर्ज़ पर व्यापारियों को घर बैठे सरकार दस्तावेज़ मुहैया करवाएगी.’
देहरादून में व्यापारियों से चर्चा के दौरान मनीष सिसोदिया.
‘सिंगापुर जैसी होगी प्रति व्यक्ति आय’
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के लिए सपना देखा है कि आने वाले 25 वर्षों में सिंगापुर की तर्ज़ पर दिल्ली के प्रति व्यक्ति की आय को सिंगापुर के प्रति व्यक्ति के बराबर कर देंगे. उत्तराखंड की पर कैपिटा इनकम काफी कम है और यहां की सरकार इस तरफ बेपरवाह हैं.
आज उत्तरकाशी में सिसोदिया का रोड शो और जनसभा
व्यापारियों से बातचीत करने और उनके सवालों के जवाब देने के बाद सिसोदिया सड़क मार्ग से अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए उत्तरकाशी रवाना हो गए. बुधवार को वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए एक विशाल रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे. इससे पहले सिसोदिया की उपस्थिति में संत रविदास गुरुकुल ट्रस्ट के प्रबंधक महाराज मेघराजदास जी समेत सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Aam aadmi party, Manish sisodia, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news