Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल में स्‍कूल बंद, इन 7 जिलों के लिए एडवाइजरी


देहरादून. आने वाले 2-3 दिनों में उत्‍तराखंड में भारी बारिश होगी, मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद शासन ने 7 जिलों के डीएम को एडवाइजरी भेज दी है. टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल,हरिद्वार, उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट है. इधर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी में 31 जुलाई को सभी स्‍कूलों को छात्रों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ जिलों में भारी से अत्‍यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसे देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह सहित अन्‍य ने जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

सरकारी आदेश में आपदा कंट्रोल विभाग, सभी सरकारी मशीनरी, पुलिस और वन विभाग की टीम को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि अफसर और कर्मचारी अलर्ट रहें और जहां जरूरत हो; वहां तुरंत मदद करें. इधर, लोगों को बारिश के दौरान घरों में या सुरक्षित स्‍थानों पर रहने को कहा गया है. पर्यटकों को नदी, नालों, गदेरों से दूर रहने की सलाह दी गई है. पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने को कहा है. लोगों से कहा गया है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें: Rewa News : ‘गंदा वीडियो देखकर…,’ सगे भाई ने किया शर्मसार, पुलिस के खुलासे से कांप गए लोग

24 से 48 घंटों में भारी से अत्‍यंत भारी, कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में भारी से अत्‍यंत भारी, कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है; ऐसे में नदियों, पहाड़ी नालों में तेज जल प्रवाह आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, यूपी आकर पता चला लड़के का धर्म, मचा बवाल

अफसर-कर्मचारियों को दिए आदेश, कंट्रोल रूम के नंबर्स भी जारी
सरकारी अफसरों से कहा गया है कि वे अपने साथ टार्च, बरसाती, छाता, हैलमेट और अन्‍य उपकरण साथ रखें. लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाने-पीने की सामग्री और मेडिकल की व्‍यवस्‍था करें. हाई अलर्ट के समय किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के फोन और मोबाइल स्विच आफ नहीं होंगे. आपदा की सूचना कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0135 2710335, 2664314, 2664315, 2664316 और टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तत्‍काल दें.

Tags: Dehradun news, Nainital news, Tehri news, Uttarakhand big news, Uttarakhand Weather Alert

By