मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर सड़कों-पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है और लोगों को जान जोखिम में डाल कर यात्रा करनी पड़ रही है. ऐसा ही एक वाकया एमपी के शाजापुर जिले में सामने आया, जहां नाले के बीच एक स्कूली बस (School Bus Viral Video) फंस गई, जिसमें घंटों तक 24 स्कूली बच्चों की जान अटकी रही. भला हो गांव वालों का, जिन्होंने फुर्ती दिखाते हुए बच्चों की बस बाहर निकालने का कदम उठाया. खबरों के मुताबिक, शाजापुर जिले के बिकलाखेड़ी गांव के पास आज एक स्कूल बस नाले पानी के तेज बहाव में फस गई, पानी के बीचोबीच पानी में फंसी बस मे दो दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए एक ट्रैक्टर की सहायता से रस्सी बांधकर बस को पानी से बाहर निकाल लिया.
यह भी पढ़ें
शाजापुर जिले के बिकलाखेड़ी गांव के पास एक स्कूल बस नाले पानी के तेज बहाव में फंस गई, बस में 24 से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए एक ट्रैक्टर की सहायता से रस्सी बांधकर बस को पानी से बाहर निकाल लिया,बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। pic.twitter.com/nSbuygwkrD
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 23, 2022
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में राहत भरी बात यह रही कि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है, बताया जाता है कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही थी, रास्ते में पड़ने वाले नाले पर पानी का तेज बहाव था और इसी बीच बस बंद हो गई, गौरतलब है कि पूरे क्षेत्र में कल तक ही जोरदार बारिश चल रही है और तमाम नदी नाले उफान पर हैं.