अपने 7 साल के बच्चे के साथ देश के भ्रमण पर निकला है यह शख्स, अब तक कर चुका 13000 KM की यात्रा


नैनीताल : देश में स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रचार प्रसारित करने और देश को विश्वगुरु बनाने की चाह लेकर जयपुर निवासी राधा गोविंद अपने 7 साल के बच्चे के साथ पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं. उनका उद्देश्य इस यात्रा के दौरान गांव गांव जाकर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ, पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार प्रसार करवाना है. अपनी कार से पूरे देश की यात्रा कर रहे राधा गोविंद अभी तक 13000 किमी की यात्रा कर 8 राज्यों में घूम चुके हैं. और आज नैनीताल पहुंचे हैं. राधा गोविंद एक सफल बिजनेसमैन है. इसके साथ ही वो वकालत भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ये मुहीम देश को समर्पित है.

लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान राधा गोविंद ने बताया कि वो स्वामी विवेकानंद को मानते हैं और उनका उद्देश्य देश के कोने कोने में स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रसारित करना है. इस वजह से ही वो इस यात्रा में निकले हैं. जिसके बाद वो गांव गांव जाकर पर्यावरण प्रदूषण, क्लाइमेट चेंज, आदि समस्याओं पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान वो स्कूलों में जाकर और जगह जगह चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं.

पूरे देश में प्रचार करना है लक्ष्य

राधा गोविंद बताते हैं कि वो और उनका 7 साल का बेटा पिछले 3 महीने से घर से निकले हुए हैं. उनका लक्ष्य है कि डेढ़ साल में संपूर्ण भारत की यात्रा कर हर जगह स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रचार प्रसारित करना. उन्होंने बताया कि यदि हर गांव से एक युवा में भी विवेकानंद की मुहीम में काम करे और लोगों के हितों के लिए सामने आए तो इससे देश के विकास में काफी योगदान हो सकता है. उनका उद्देश्य भारत में नशे के खिलाफ मुहिम चलाना भी है.

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 13:11 IST

By