हरनावदाशाहजी। जल जीवन मिशन के तहत कस्बे की कई बस्तियों में अभी पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई। बुधवार को ही हरनावदाशाहजी कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर दैनिक नवज्योति में ” नलों में कब आएगा पानी? इसकी कोई गारंटी नहीं” शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद खबर का असर यह हुआ कि बुधवार को ही मौके पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता, कर्मचारी और जल जीवन मिशन के ठेकाकर्मी हरनावदाशाहजी कस्बे में पहुंचे। कनिष्ठ अभियंता ने तिलक स्कूल गली, कालापाठा सहित अन्य बस्तियों में पाइप लाइन जो जल जीवन मिशन के तहत डाली गई है उनका निरीक्षण कर दुरूस्त करवाया। जलदाय विभाग की टीम ने तिलक स्कूल गली में पाइप लाइन का एंडकेप खुला हुआ था। उसको पैक किया। कालापाठा बस्ती में वाल्व की सफाई करवाई गई। वहीं नवनिर्मित टंकी का निरीक्षण भी किया। उधर मौके पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच संजय पारेता ने भी संबंधित ठेकेदार से जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
इधर, दीगोद जागीर में एक माह से ट्यूबवेल खराब
वहीं समीपवर्ती ग्राम पंचायत दिगोद जागीर के कुम्हार मौहल्ले में पीने के पानी के लिए मात्र एक सरकारी ट्यूबवेल है जो भी पिछले एक माह से खराब पड़ी हुई है। ईश्वर प्रजापति ने बताया कि मौहल्ले वासियों को पीने के लिए कुओं से पानी लाना पड़ रहा है। ग्राम पचायत को भी अवगत करा दिया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
इनका कहना है
संबंधित ठेकेदार को कार्य जल्द पूरा करवाने के लिए निर्देशित कर दिया है। जहां जहां पर पानी की समस्या आ रही है। वहां पर जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
– संजय पारेता, उपसरपंच।
क्षेत्र में तिलक स्कूल गली, कालापाठा सहित अन्य बस्तियों में पाइप लाइन जो जल जीवन मिशन के तहत डाली गई है, उनका निरीक्षण कर दुरूस्त करवाया गया।
– वीनस मालव, कनिष्ठ अभियंता, छीपाबडौद।
जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति पर है। अमृतखेडी गांव में अभी पानी की पाइप लाइन डालना बाकी है। जल्द ही कस्बे की वंचित बस्तियों में पानी पहुंचाने के प्रयास जारी है।
– रवि गुप्ता, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, छीपाबडौद।