इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल्स


पोसोको जॉब्स 2021: पावर सिस्टम ऑपरेशन लिमिटेड (POSOCO) इलेक्ट्रिकल ब्रांच में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी तारीख (Last date) के बाद आवेदन करने पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

आयु सीमा (Age Limit)
नोटिस के अनुसार अप्रेंटिसशिप (apprenticeship) भर्ती के लिए अधिकतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पद के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट पर होगा. यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (document verification) और इंटरव्यू (Interview) होगा. उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन (Notification) को अच्छी तरह पढ़ लें. गलत जानकारी देने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अयोग्य उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

शैक्षिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) में डिप्लोमा होना चाहिए. जारी नोटिस के अनुसार, डिप्लोमा सर्टिफिकेट (diploma certificate) दो साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. इस दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 12000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. नोटिस के अनुसार अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 6 वैकेंसी है. यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (apprenticeship training) एक साल के लिए होगी. जो परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स

HPSSC Vacancy 2021: नर्स, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply