उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज 11.30 बजे, ऐसे करें चेक


हाइलाइट्स

उत्तराखंड बोर्ड स्कूल एजुकेशन मंगलवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित करेगासुबह साढ़े 11 बजे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड होगा

देहरादून. उत्तराखंड बोर्ड स्कूल एजुकेशन मंगलवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. सुबह साढ़े 11 बजे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड होगा. जिसके बाद छात्र पाना रिजल्ट देख सकेंगे. बोर्ड रिजल्ट के साथ ही 2023 में हुई परीक्षा सुधार का परिणाम भी घोषित किया जाएगा.

इस बार हाईस्कूल में 1 लाख 16 हजार 379 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे, जबकि 12वीं  में 94 हजार 768 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए है. पिछली बार की तुलना में इस बार एक साफ्टर पहले ही परिणाम घोषित किया जा रहा है. इस बार परीक्षा 15 फ़रवरी से 16 मार्च तक चली थी. 10 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था.

.

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 07:48 IST

By

Leave a Reply