ऐश्वर्या राय बच्चन का 20 साल पुराना वीडियो वायरल, पूर्व विश्व सुंदरी की खूबसूरती देख फैंस हार बैठेंगे दिल


नई दिल्ली:

Aishwarya Rai Bachchan Viral Video: पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बीते कई समय से स्टार हसबैंड अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों से सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं, ऐश ने लोगों के मुंह उस वक्त बंद कर दिये  थे, जब वह हाल ही में अपनी इकलौती बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में पति अभिषेक और स्टार ससुर अमिताभ बच्चन संग पहुंची थीं. इसके बाद से ऐश-अभिषेक की तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है. इस बीच ऐश्वर्या राय का एक 20 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. यह एक जूलरी विज्ञापन है, जिसमें ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को देख उनके फैंस का दिल पिघल गया है. इस वायरल वीडियो पर ऐश्वर्या राय के फैंस उनकी खूबसूरती पर कॉम्प्लीमेंट दे रहे हैं.

श्वर्या का 20 साल पुराना वीडियो वायरल (Aishwarya Rai Viral Video)
इस वीडियो में देखेंगे कि ऐश्वर्या राय काले रंग की ड्रेस में शानदार डांस करते हुए अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट कर रही हैं. यह वायरल वीडियो साल 2005-06 का बताया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ऐश्वर्या राय 2005-06 में जूलरी विज्ञापन में, मुझे लगता है यह विज्ञापन मडोना के फ्रोजन से प्रेरित है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पर हामी भी भरी है. वहीं, ऐश की खूबसूरती का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस का ध्यान खींच रहा है.
 

ऐश के फैंस का दिल हुआ बाग-बाग  (Aishwarya Rai Ad Video)

इस वीडियो में ऐश्वर्या राय के फैंस उनकी खूबसूरती पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. ऐश के एक फैन ने लिखा है, ‘आपकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं’. दूसरा फैन लिखता है, ‘ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस मैंने आज तक नहीं देखी’. तीसरा फैन लिखता है, ‘ऐश विज्ञापनों में तो और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं’. गौरतलब है कि ऐश के फैंस को उनकी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस के विज्ञापनों का भी इंतजार रहता था. ऐश के वर्कफ्रंट की बात करें उन्हें पिछली बार फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2’ में देखा गया था.



By