रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को बुद्धिजीवियों का शहर माना गया है. यहां एक ऐसा स्कूल है जहां से कई होनहार छात्रों ने पढ़ाई की और आगे जाकर स्कूल के साथ पूरे अल्मोड़ा का गौरव बढ़ाया है. इस स्कूल का नाम है जीआईसी . जिसे अब पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज का दर्जा मिल चुका है. इस स्कूल की स्थापना साल 1889 में हुई थी. इस स्कूल की इमारत स्कूल शहर के ऐतिहासिक इमारतों में शामिल है.
जीआईसी स्कूल का इतिहास काफी शानदार रहा है .इस स्कूल के पूर्व छात्रों ने अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन करके दिखाया है. इस स्कूल के कई छात्र आईएएस, पीसीएस, राजनेता और अभिनेता हैं. वहीं कई तो छात्र ऐसे आज विदेश में भी नौकरी कर रहे हैं.
सुमित्रानंदन पंत भी थे इस स्कूल के छात्र
छात्रा दिव्यांशी पाठक ने बताया कि उन्होंने 11 वीं क्लास में इस स्कूल में एडमिशन लिया जब उन्हें पता चला इस स्कूल से महान कवि और लेखक सुमित्रानंदन पंत पढ़ाई कर चुक हैं तो और भी ज्यादा गर्व महसूस होता है. सुमित्रानंदन पंत की लिखी गई किताबें उनके पाठ्यक्रम में शामिल हैं. आगे उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर और स्टाफ बच्चों को बेहतर पढ़ाई और आगे बढ़ाने के लिए हर समय प्रेरित करते हैं. मेरा सपना है कि पहले प्रयास में ही आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो और स्कूल का गौरव और भी बढ़ाएं.छात्र सूरज पांडे ने बताया कि जिस स्कूल में वह पढ़ रहे हैं उनके लिए काफी गौरवशाली इतिहास है. इस स्कूल से कई महान विभूतियां पढ़ाई कर चुकी हैं. आईएएस, पीसीएस और कई राजनेता के अलावा कई महान कवि इस स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं और कई छात्र आज विभिन्न देशों में में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पूर्व छात्रों में कई नामी हस्तियां शामिल
प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने बताया कि 1889 में हाई स्कूल और 1921 में इसको इंटर की मान्यता मिली. इस स्कूल के पूर्व छात्रों ने यहां का नाम रोशन करके दिखाया है. पद्मश्री छत्रपति जोशी, पूर्व जनरल बीसी जोशी, आईएस कमलेश पंत, पूर्व राज्यपाल बीडी पांडे, मशहूर कवि सुमित्रा नंदन पंत, जनसंघ के संस्थापक सदस्य सोबन सिंह जीना, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, अल्मोड़ा के मौजूदा सांसद अजय टम्टा और वर्तमान में विधायक मनोज तिवारी के अलावा कई छात्र यहां से पढ़ाई कर चुके हैं. वर्तमान में इस स्कूल में करीब 650 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और कई छात्र आईआईटी और नीट भी क्लियर कर चुके हैं.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 20:08 IST