जयपुर। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस एक दर्जन से अधिक मुद्दों पर भजनलाल सरकार को घेराव करेगी। कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायकों की शेडो केबिनेट सभी प्रमुख मुद्दों पर सरकार पर हमले बोलेगी। विधानसभा शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शेडो केबिनेट बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट प्रमुख रूप से सरकार को घेरेंगे। इसके अलावा कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी, रुपिंदर कुन्नर, रोहित बोहरा, शांति धारीवाल, रफीक खान, अशोक चांदना, हरिमोहन शर्मा, रीटा चौधरी, श्रवण कुमार, राजेन्द्र पारीक, मनीष यादव, मुकेश भाकर आदि विभागवार मुद्दे उठाकर भजनलाल सरकार को घेरेंगे।
प्रमुख मुद्दों में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने, चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई, बेरोजगारी भत्ता, 100 यूनिट फ्री बिजली योजना, ईआरसीपी, पानी संकट, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था, विश्वविद्यालयों में बैक डोर एंट्री कर राजनीतिक लोगों को नियुक्ति देने का प्रयास, अग्निवीर योजना, गांधी वाटिका म्यूजियम बंद करने जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला बोलेंगे।