जयपुर। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर अमर जवान ज्योति पर बारिश के बीच रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर शहीदों को पुष्प चक्र चढ़कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों ने कारगिल में दुश्मन से लोहा लेकर अपनी वीरता का परचम फहराया। उन सभी वीरों, शहीदों और वीर नारियों को मैं नमन करता हूं। वीर नारियों का भी बहुत बड़ा योगदान है कि उन्होंने देश सेवा के लिए शूरवीरों को समर्पित किया। रजत जयंती के अवसर पर उन सभी वीर नारियों को सम्मानित करके गर्व की अनुभूति हो रही है। भारतीय सेना के जवानों ने इस अवसर बारिश के बीच गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 60 दिन का जो कारगिल में भीषण युद्ध चला था, उसमें भारतीय सेना ने शौर्य की गाथा लिखी थी। दुश्मनों ने भारत को धोखा दिया शिमला एग्रीमेंट के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ साजिश रची। बर्फीली पहाड़ियों के बीच दुश्मन की गोलियों का सामना करना ऐसा युद्ध दुनिया ने पहली बार देखा। मैं सभी कारगिल योद्धाओं को नमन करते हुए वीरांगनाओं को भी नमन करता हूं और सदा अपने योद्धाओं को याद रखा जाएगा। इस युद्ध के बाद लगता है कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना और सुरक्षा का जो नजरिया है उसे भी बदल दिया है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जनरल आफिसर कमांडिंग 61 सब एरिया, सैनिक कल्याण निदेशक वीरेंद्र सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एनसीसी कैडेट्स स्कूली विद्यार्थियों और आमजन में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।