जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोलकाता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा 24 नवंबर को देशभर में होगी। देशभर के 170 शहरों में परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड कैट की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं।
तीन शिफ्ट में एग्जाम
कैट एग्जाम 24 को लिया जाएगा। ये एग्जाम तीन शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी।
दो सेक्शंस में बांटा
कैट एग्जाम दो सेक्शंस में बांटा होता है। क्वालिफाइड कैंडिडेटस 21 आईआईएम और 1000 से ज्यादा बी स्कूल यानी बिजनेस स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। कॉमन एडमिशन टेस्ट में टॉप स्कोर के साथ पास होने वाले कैडिडेट्स देश में स्थित आईआईएम व बिजनेस स्कूलों के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और मैनेजमेंट में फेलोशिप प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। कैंडिडेटस के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है।