स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के अलावा कई तरह के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी शामिल किया जाता है. स्कूली शिक्षक छोटे बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए रोल प्ले जैसे टीचिंग टेक्निक का भी सहारा लेते हैं. पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ स्कूल में बच्चों को मौज-मस्ती और फन एक्टिविटीज में भी शामिल होने का मौका मिलता है. ऐसे ही एक फन एक्टिविटी के दौरान अपनी मम्मी की मिमिक्री कर रहे छोटे बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बच्चे की मिमिक्री देखकर पूरी क्लास जोरदार ठहाके लगाते हुए सुनाई देती है. नेटिजन्स को यह वीडियो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है.
बच्चे ने की मां की मिमिक्री
अपनी मां की मिमिक्री करने वाले छोटे एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किसी स्कूल के एक क्लास रूम का है, जहां मदर्स डे सेलिब्रेशन के तहत बच्चे अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज में शामिल हो रहे हैं. बैकग्राउंड में नजर आ रहे ग्रीन बोर्ड के मुताबिक, बच्चों को मां पर निबंध लिखने और उनकी मिमिक्री करने के लिए कहा जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक बच्चा टेबल के ऊपर से एक चिट उठाता है, जिसमें अच्छे से पढ़ाई नहीं करने पर मम्मी के व्यवहार को मिमिक करने के लिए कहा गया है. सिर पर चुन्नी डाले हुए छोटा सा लड़का अपनी मम्मी की नकल करना शुरू कर देता है, जिसके बाद क्लास में मौजूद टीचर और बच्चे ठहाके लगाना शुरू कर देते हैं.
यहां देखें वीडियो
‘पापा की धमकी’
वीडियो में मम्मी की मिमिक्री कर रहा बच्चा अंत में कहता है, ” रूक जाओ तेरे पापा को आने दो फिर बताऊंगी तुझे.” इस आखिरी लाइन से नेटिजन्स को कनेक्ट करने का काम किया, जिसकी झलक कमेंट सेक्शन में देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा, “पापा को आने दो बताऊंगी- मम्मियों का फेवरेट डायलॉग है.” इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 25.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 1.3 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस