खुद के स्थान पर बैठाए डमी अभ्यर्थी पुलिस में दर्ज कराया प्रकरण

 अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 मेें खुद की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने का एक और प्रकरण सामने आया है। आयोग प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

प्रकरण उदयपुर के हिरण मगरी थाने से सम्बन्धित है। इसलिए सिविल लाइन थाना पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर ली है। आरपीएससी के अनुभाग अधिकारी नमन शर्मा ने प्रकरण में उल्लेख किया है कि आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का भर्ती विज्ञापन 5 अप्रैल 2022 को विज्ञापन जारी किया गया। इसके लिए 11 अप्रैल से 10 मई तक आवेदन मांगे गए। बाद में अंतिम तिथि 14 मई तक बढ़ा दी गई।

परीक्षा के लिए सांचौर निवासी मंगला राम ने सामाजिक विज्ञान के लिए आवेदन किया। सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 21 दिसम्बर 2022 को आयोजित की गई, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया। यह परीक्षा 30 जुलाई 2023 को हुई। गत 21 दिसम्बर 2022 में मंगलाराम का परीक्षा केन्द्र उदयपुर के हिरण मगरी क्षेत्र का एक निजी स्कूल था। जबकि सुबह की पारी में उदयपुर का एक अन्य निजी स्कूल था।

परीक्षा के बाद दो गुना सफल अभ्यर्थियों की सूची 31 अगस्त 2023 को जारी की गई। पात्रता जांच 4 सितम्बर 2023 से 14 सितम्बर 2023 तक हुई। मंगलाराम 14 सितम्बर 2023 को आयोग में उपस्थित हुआ। पात्रता जांच में सफल रहा। गत 5 दिसम्बर 2023 को मुख्य परीक्षा परिणाम व आरक्षित सूची जारी की गई। मंगलाराम आरक्षित सूची में शामिल था। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मुख्य सूची में नॉन जॉइनर अभ्यर्थियों के विरुद्ध आरक्षित सूची में से अभ्यर्थियोंं की पिकअप लिस्ट जारी करने के लिए आयोग को पत्र भेजा।

By admin