भैंसरोडगढ़। चंबल नदी के किनारे होते हुए भी रावतभाटा के ग्राम पंचायत बाड़ोलिया में पानी को तरसते महिलाओं सहित क्षेत्रवासियों ने पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को मटकियां फोड़ कर आक्रोश जताया। इस दौरान विवाद होने पर क्षेत्रवासियों और सचिव में नोंक झोंक हो गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की समस्या का जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो स्थानिय विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 1 महीने गुजर जाने के बावजूद भी ग्राम पंचायत बाड़ोलिया के निवासियों को चंबल नदी के किनारे होते हुए भी पानी को तरसना पड़ रहा है। हालात इतने बदतर हो गए की ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय बाड़ोलिया पर सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर पानी की मटकियां फोड़ी गई। ग्रामीणों का सचिव के साथ भी तीखी नोंक झोंक हुई। पंचायत कर्मचारी नाहर सिंह पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों में रोष जाहिर किया।
एक महीने से ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे
इस मौके पर ग्रामीण शिक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि हमारा परिवार दिवाली से ही लगभग एक महीने अंतराल से पानी के लिए तरस रहे है। निरंतर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीडीओ सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ और नहीं पानी मिला है और ना ही अधिकारी गंभीरता से इस विषय पर कुछ भी बोलने को तैयार।
सपना शर्मा ने बताया कि परिवार में छोटे बच्चे तथा दो व्यक्ति दिव्यांग है ऐसे में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है लेकिन कोई सुनवाई करने वाला ही प्रशासन में नहीं लगभग 1 महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
दिव्यांग रचना शर्मा ने बताया कि घर में छोटे बच्चे हैं वह भी स्कूल जाते हैं मैं और मेरे पति दोनों ही दिव्यांग है। ऐसे में पानी के लिए निरंतर तरसना पड़ता है हम जैसे लोगों की सुनवाई भी यदि सरकार नहीं कर सकती तो क्या लाभ है ऐसी सरकार का।
इनका कहना है
पानी के लिए पहले भी पाइपलाइन डाली गई थी वो चोरी हो गई और बाद में डाली हुई पाइपलाइन पर किसी ने आग लगा दी। इसलिए सभी ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
– भीमराज माली, सचिव ग्राम पंचायत बाड़ोलिया
पानी की समस्या की जानकारी मिली है। जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
– ममता भील, सरपंच ग्राम पंचायत बाड़ोलिया