जयपुर। विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 15 के पास स्कूल वैन के चालक ने लापरवाही से वैन का दौड़ाकर 6 साल की बच्ची को कुचल दिया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने जख्मी बच्ची प्ररेणा शेखावत को सीकर रोड स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की। जांच अधिकारी फूलचंद ने बताया कि प्ररेणा रोड नंबर 15 के पास की शांति ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। रोजाना की तरह सुबह भाई सुशांत सिंह के साथ स्कूल गई थी। दोपहर में करीब 3 बजे वापस लौटी तो सुशांत उतरकर आगे निकल गया और प्ररेणा उतरी तो चालक ले लापरवाही वैन दौड़ा दी।