नैनीताल: हमारे समाज में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो अपनी अथाह मेहनत से समाज में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसी ही एक मिसाल पेश कर रहीं हैं नैनीताल की लक्ष्मी, जो रोजाना ठीक शाम छह बजे से रात नौ बजे तक नैनीताल की प्रसिद्ध माल रोड में मोमोज की दुकान लगाती हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. लक्ष्मी बताती हैं कि उनके पति उनसे अलग रहते हैं. जिसके बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी उनके ऊपर है. यही वजह है कि उन्होंने मोमोज बेचने शुरू किए. आज वह अपने तीनों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही हैं. उन्होंने बताया की उनकी लड़की ग्रेजुएट हो चुकी है. साथ ही दो बच्चे अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले इस काम की शुरुआत की थी. तब से रोजाना शाम के समय जब माल रोड बंद हो जाती है. तब वह नैनीताल की माल रोड स्थित लाइब्रेरी के समीप अपना स्टॉल लगाती हैं. उन्होंने बताया कि वो साल के हर मौसम में यहां अपनी दुकान लगाती हैं. उनके बनाए मोमोज भी पर्यटक बेहद पसंद करते हैं. इसी दुकान से उनका घर चलता है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी यहां से ही निकलता है.
विपरीत परिस्थितियों से सीखा
लक्ष्मी बताती हैं कि उनके बच्चे जब छोटे थे, तो उनके पति अलग रहने लगे थे. ऐसे समय में बच्चों की देखभाल उनका पालन पोषण की जिम्मेदारी उन पर आ गई. इसके बाद उन्होंने अपने घर पर ही मोमोज बेचने शुरू किए और कुछ घरों में काम भी किया. इससे परिवार की आजीविका के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई भी चलती रही. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी अब कॉलेज पूरा कर चुकी है. वहीं अब उनकी बेटी की शादी की तैयारी चल रही है.
80 रुपये में फुल फ्लेट मोमोज
नैनीताल की माल रोड में लाइब्रेरी के समीप आप लक्ष्मी के मोमोज का स्वाद ले सकते हैं. स्वाद में लाजवाब और पूरे तरीके से हाइजेनिक मोमोज को आपके सामने ही परोसा जाता है. साथ में पहाड़ी मसालों की चटनी भी मोमोज के स्वाद को और भी ज़्यादा बढ़ा देती है. लक्ष्मी सिर्फ वेज मोमोज और मैगी बेचती हैं. जहां आपको मात्र 80 रुपए में फुल प्लेट मोमोज मिल जाएंगे.
Tags: Food, Food 18, Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:11 IST