अशोक गहलोत ने शुरू की थी ईआरसीपी, मोदी किसका कर रहे है शिलान्यास : जूली

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीसीसी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान के खून पसीने की कमाई से विधानसभा सरकार चलती है। हम सदन में हंगामा नहीं करना चाहते। हमारे सवालों का जवाब सरकार दे दे सरकार भागे नहीं। जूली ने कहा कि हम सदन का काम रुकवाना नहीं चाहतें। हम सदन में जनता के सवाल पूछेंगे सरकार जवाब दे। एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर टीकाराम जूली ने कहा आरोपियों को जमानत मिल रही है पुलिस किस तरह काम कर रही है। सरकार के मंत्रियों के अलग अलग बयान आते है। विधायकों का काम अच्छा है। हमारे विधायक ने इस सरकार की बोलती बंद कर दी है।

हमारे समय की योजनाओं को इस सरकार ने बंद किया। महात्मा गांधी स्कूल में स्वेटर जब सर्दी निकल जाएगी तब यह बांटेंगे। विधानसभा का कोई भी वक्त जाया नहीं करेंगे अबकी बार जो विपक्ष आया वो सदन को चलाना जानता है। बस हम जो प्रश्न उठाए सरकार उसका जवाब दे दे यह जनता के सवाल है। एमओयू बीजेपी या सरकार का विषय नहीं है। यह जनता का विषय है तो सरकार जवाब दे। एसआई भर्ती पर कहा कि सब जगह पेपर लीक हो रहे जहां इनकी सरकार है,जबकि हमारी सरकार ने खुद इस मुद्दे को उठाया।

By admin