खेड़ारसूलपुर। कैथून-सांगोद मुख्य मार्ग से जालखेड़ा गांव तक 1.30 किलोमीटर लंबाई की नॉन पेचवल नवीन सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत नवीन सड़क का निर्माण कई माह बीत जाने के बाद भी शुरू नही हुआ है। सार्वजनिक निर्माण द्वारा 70 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाना था। परंतु विभाग की लापरवाही से अभी तक नवीन सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। ये सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की जर्जरता के कारण वाहन चालकों में यहा से गुजरने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीण धनराज अजेमरा, हेमचंद कुशवाहा ने बताया कि कैथून मुख्य मार्ग से जालखेड़ा तक नवीन सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हुए कई महीने बीत गए हैं। परंतु आज दिन तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ठेकेदार की लापरवाही व मनमाने रवैये के कारण लोगो को जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण आए दिन टूटी सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। गिट्टी निकल रही है। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय होती है अधिक परेशानी : ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय इस सड़क पर बने गड्डों में पानी भर जाता है। इस सड़क पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। बरसात के समय छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय बच्चों को स्कूल जाते समय पैदल कीचड़ में से होकर निकलना पड़ता है। बच्चे सड़क पर बने गड्डो में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
अधिकारियों को करवा चुके हैं अवगत
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया है। परंतु ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण लोगों में रोष व्याप्त है।
जिला प्रशासन से लगाई गुहार
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बरसात से पूर्व कैथून मुख्य मार्ग से जालखेड़ा गांव तक नवीन सड़क का शीघ्र निर्माण कार्य कराने की मांग की जिससे लोगो को जर्जर सड़क से राहत मिल सके।
विधायक ने दिया आश्वासन
भाजपा ताथेड़ मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सैनी ने बताया कि कैथून मार्ग से जालखेड़ा तक नवीन सड़क निर्माण कराने की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक कल्पना देवी को अवगत कराया है। उन्होंने आचार संहिता हटने के बाद शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
जालखेड़ा गांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र ही सड़क निर्माण कराया जाए।
– हेमचंद कुशवाह, वार्ड पंच
बरसात के समय टूटी सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। ग्रामीण गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हंै। ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए।
– धनराज अजेमरा, ग्रामीण
बरसात के समय पूरी सड़क पर नालों का गंदा पानी भर जाता है। स्कूल जाते समय छोटे बच्चों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चे गिर कर चोटिल हो जाते हैं। जल्द ही सड़क निर्माण किया जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
– हरीश कुशवाह, पूर्व उपसरपंच
कैथून से जालखेड़ा तक 1.30 किलोमीटर लंबाई की 70 लाख की लागत से नवीन सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। ठेकेदार को पाबंद कर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
– प्रज्ञा माहेश्वरी, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग
