तमन्ना भाटिया का पहला इंटरव्यू
नई दिल्ली:
स्त्री 2 के लिए शूट हुआ तमन्ना भाटिया का सिजलिंग सॉन्ग वाकई तबाही मचा रहा है. इस गाने में तमन्ना भाटिया किसी कयामत से कम नहीं लग रहीं. अब तो तमन्ना भाटिया साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री तक का जाना माना नाम बन चुकी हैं. लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था तब भी वो कुछ कम नहीं थीं. अपनी पहली फिल्म के समय से ही तमन्ना भाटिया कॉन्फिडेंस से लबरेज थीं. उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तमन्ना भाटिया का अंदाज देखकर आप भी यही कहेंगे कि वो तब भी कम सैवेज नहीं थीं.
तमन्ना भाटिया का पहला इंटरव्यू
जब तमन्ना भाटिया ने अपना पहला इंटरव्यू दिया था उस समय उनकी उम्र महज 15 साल की थी. वो स्कूल में पढ़ती थीं और इसी बीच उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया था. तमन्ना भाटिया का ये पुराना इंटरव्यू मूवी टॉकीज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल हो रहा है. तमन्ना इस इंटरव्यू में बता रही हैं कि उनकी स्कूल की टीचर ने फिल्म मेकर्स को उनका नाम बताया और उन्हें फिल्म ऑफर हो गई. उसके बाद तमन्ना भाटिया फिल्म से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस भी शेयर करती हैं कि उन्हें ये फिल्म करने का मौका मिला. जिसमें सबने उन्हें खूब सपोर्ट किया. उनके फिल्म मेकर्स से लेकर उनके कोस्टार्स तक सबने तमन्ना भाटिया को खूब मोटिवेट किया.
ये थी पहली फिल्म
तमन्ना भाटिया जिस फिल्म के लिए ये इंटरव्यू दे रही हैं उस फिल्म का नाम ‘चांद सा रोशन चेहरा’ है. इस फिल्म में उनके अपोजिट थे समीर आफताब. साल 2005 में आई फिल्म को शाहब शमसी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म टीन लव स्टोरी पर बेस्ड थी. इसमें पेरेंट्स एक दूसरे से प्यार करने वाले इन दो टीनएजर्स को अलग कर देते हैं और एक दूसरे से दूर भेज देते हैं. लेकिन दोनों का प्यार नहीं मिटा पाते.