पटना:
बिहार में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिन्हें जानने के बाद पूरी दुनिया हैरान हो जाती है. कभी तालाब ही गा जाता है तो कभी सड़क. अभी हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. दरअसल, बिहार के कटिहार में एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी, जिसके कारण उसमें रखी मछलियां सड़क पर गिर गईं. फिर क्या, मौका लगते ही सभी ने हाथ साफ कर लिया. देखते ही देखते सड़क से सभी मछलियां गायब हो गईं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
तालाब नहीं सड़क पर मछली की लूट..
बिहार: ये तस्वीर कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी हरिशंकर नायक स्कूल के सामने की है, जहां एक बच्चे को बचाने के लिए मछली लदी पिक अप वैन ब्रेक लेने के दौरान अनियंत्रित हो गई और गाड़ी के कंटेनर में रखींं मछली छिटककर सड़क पर गिर गईं. आगे क्या… pic.twitter.com/qnEfnv5W9k
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2024
पूरा मामला समझिए
ये तस्वीर कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी हरिशंकर नायक स्कूल के सामने की है, जहां एक बच्चे को बचाने के लिए मछली लदी पिक अप वैन ब्रेक लेने के दौरान अनियंत्रित हो गई और गाड़ी के कंटेनर में रखींं मछली छिटककर सड़क पर गिर गईं. फिर आस-पास के लोगों ने मौके की नजाकत को देखते हुए मछलियां लूटना शुरु कर दिया. देखते ही देखते सड़क से सभी मछलियां गायब हो गईं.
इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना भी की.