दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के 60 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी; पेरेंट्स परेशान; सड़कों पर लंबा जाम

नई दिल्ली:
डीपीएस ने परिजनों को भेजे गए एक मेल में कहा गया है, “आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल को एक ईमेल मिला है, जिससे छात्रों की सुरक्षा (Delhi School Bomb Threaten Email) को खतरा है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं.”

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. दिल्ली और नोएडा के 60 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की कॉल (Delhi Schools Bomb Threaten Email) से हड़कंप मच गया. धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद राजधानी के 8 स्कूलों को तुरंत खाली करवा दिया गया. यहां तक कि परीक्षा को भी बीच में रुकवा दिया गया.

  2. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, पुलिस कमिश्नर से बातकर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और कोई चूक न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. 

  3. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, कि बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है. दिल्ली पुलिस उन सभी परिसरों की तलाशी ले रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है. वह स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और दूसरे लोग घबराएं नहीं.”

  4. नई दिल्ली, डीसीपी देवेश कुमार महला का कहना है कि धमकी भरे ईमेल के बाद संस्कृति स्कूल की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला है. . 

  5. बम की धमकी भरा एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया. इसमें नोएडा, गाजियाबाद, द्वारका, आरकेपुरम,  और वसंतकुंज डीपीएस, एमिटी साकेत, एमिटी पुष्प विहार, संस्कृति स्कूल, मदर मैरी मयूर विहार के नाम भी शामिल हैं.

  6. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की का रही है. लेकिन अभी तक यह लोकेट नहीं हो पाया है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है. जिन स्कूलों ने पुलिस को ईमेल के बारे में बताया है, वहां भी पुलिस तुरंत पहुंच गई है

  7. पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल भेजना किसी की शरारत भी हो सकती है. पैनिक फैलाने के लिए इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है. साइबर सेल यूनिट भी  ईमेल के आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश कर रही है.

  8. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पेरेंट्स काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है स्कूल मैनजमेंट ऐसी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए तैयार नहीं है. पैनिक के हालात हैं. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है.

  9. नोएडा के सेक्टर 29 के डीपीएस स्कूल ने बम की सूचना के बाद सभी बच्चों को ऐतियात के तौर पर तुरंत घर वापस भेजा दिया है. वहीं डीपीएस सेक्टर 122 स्कूल के बच्चों को भी घर भेजा गया है. 

  10. DPS नोएडा स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस की तरफ से पेरेंट्स के नाम एक सर्कुलर जारी कर कहा गया,” स्कूल को एक ईमेल मिला है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरे की बात सामने आई है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं. कृपया अपने बच्चे को तुरंत स्कूल परिसर के संबंधित गेट से ले जाने की व्यवस्था करें.”

  11. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत सभी स्कूलों  में पहुंच गए और तलाशी अभियान लगातार जारी है. 

  12.  बम की धमकी के बाद गाजियाबाद के DPS सिद्धार्थ विहार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंचें. उनका कहना है कि स्कूल की तरफ से मैसेज किया गया कि वैसे तो सब ठीक है, लेकिन आप चाहे तो बच्चे को एहतियातन स्कूल से लेकर जा सकते है.

  13.  बम की सूचना मिलने के बाद डीपीएस स्कूल, ग्रेटर नोएडा के अंदर पुलिस मौजूद है. घबराए पेरेंट्स अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच रहे हैं. हालांकि स्कूल प्रशासन ने गेट पर regular working day का नोटिस लगाया हुआ है. 

  14. दिल्ली के मयूर विहार के मदर मेरी स्कूल में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे थे, लेकिन जब पेरेंट्स बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया.

  15. दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें स्कूलों में बम की धमकी के बारे में करीब 60 कॉल मिलीं. हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे. कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं, क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है. मुझे लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी.”

  16. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद घबराएं पेरेंट्स बच्चों को वापस घर लाने स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े हैं. जिसकी वजह से राजधानी की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. 

     

By

Leave a Reply