दिल्ली में स्कूल के बाहर तेज धमाका, एजेंसियां अलर्ट 

नई दिल्ली। रोहिणी इलाके में एक स्कूल के बाहर तेज धमाका हुआ। इससे पूरा इलाका दहल गया है। धमाके की सूचना के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंची। यह जोरदार धमाका रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास बाहर हुआ है। धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया। धमाके के कारण पूर इलाके में धुएं का गुबार छा गया।

पुलिस ने बताया कि धमाके के कारण स्कूल की दीवार टूट गई है। इसके अलावा एक दुकान और वहां खड़ी कार के शीशे टूट गए है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस धमाके के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर घेरबंदी कर दी गई है। 

By admin