नई दिल्ली :
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर को बड़ी सौगात देते हुए 16 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं को शिलान्यास किया. उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जो कि 410 करोड़ की लागत से बना है. यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इसके अलावा देवघर में बने AIIMS का उद्घाटन भी पीएम ने किया, यहां 250 बेड की सुविधा है.इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा , “बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है. राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयर वे, वाटरवेयस, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.”
We had dreamt of Deoghar airport for a long time, it’s being fulfilled now. These projects will make the lives of people easy. The development projects worth Rs 16,800 crores will improve connectivity, tourism and trade prospects of the state: PM Modi in Deoghar, Jharkhand pic.twitter.com/rSYTVZUCHi
— ANI (@ANI) July 12, 2022
उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है. 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये जो परियोनजाएं हैं ये भले ही झारखंड से शुरू हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा. यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी. “उन्होंने कहा कि राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है.
* Coronavirus update: देश में कोविड-19 के 13,615 नए मामले आए सामने
* फैक्ट चेकर मो. जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सीतापुर केस में अगले आदेश तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
* महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक और गढ़चिरौली में बाढ़, स्कूल बंद किए गए
शिवसेना सांसदों ने उद्धव ठाकरे से की NDA उम्मीदवार को समर्थन देने की मांग