पढ़ाई के साथ छात्रों का सर्वांगिण विकास पर फोकस

जयपुर। श्रूसबरी इंटरनेशनल स्कूल इंडिया ने जयपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पढ़ाई के साथ छात्रों का सर्वांगिण विकास पर विशेषज्ञों ने फोकस किया। इस दौरान संस्थान के पूर्व छात्रों में सर चार्ल्स डार्विन सहित बड़ी संख्या में बेहद सम्मानित लोग शामिल है। जल्द ही इस संस्थान की ओर से भारतीय छात्रों के लिए सम्पूर्ण-व्यक्ति शिक्षा का अपना विशिष्ट मॉडल- फ़्लोरिएट पेश किया जाएगा। 

श्रूसबरी इंटरनेशनल स्कूल इंडिया के संस्थापक एवं मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष अभिषेक मोहन गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों को डिजाइन एवं तकनीक, विज्ञान या खगोल विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों की शिक्षा दी जा रही है। 

 

By admin