पिथौरागढ़ में खुली भूगोल की पहली लैब, पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल से सीखेंगे छात्र


पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अब छात्र भूगोल की पढ़ाई करने के साथ प्रैक्टिकल के जरिए भी विषय की बारीकियां सीख सकेंगे. जिले में भूगोल की पहली प्रैक्टिकल लैब डाइट डीडीहाट में स्थापित की गई है, जो यहां छात्रों को भूगोल के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करेगी, साथ ही विषय के सभी टॉपिक को छात्र प्रैक्टिकल के माध्यम से आसानी से समझ सकेंगे. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट में भूगोल की पहली लैब स्थापित हुई है, जो जिले के सभी स्कूलों के छात्रों के लिए खुली है. यहां पहले टीचरों को भूगोल के प्रैक्टिकल की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके बाद ट्रेनिंग लिए अध्यापक बच्चों को भी अच्छे से भूगोल को समझा सकें.

भारत सरकार और एनसीईआरटी ने मिलकर सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सभी डाइट केंद्रों में एक विषय की लैब खोलने की योजना बनाई थी, जिसमें पिथौरागढ़ जिले में भूगोल विषय को चुना गया. इस लैब में भूगोल से संबंधित सभी चीजों की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिससे शिक्षकों और छात्रों को उस विषय को समझने में काफी आसानी हो.

जल्द बनेगा नक्षत्र ग्रह

डाइट डीडीहाट के प्राचार्य भाष्करानंद पांडे ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इससे जिले के सभी छात्रों और अन्य सभी लोगो को काफी मदद मिलेगी. कोई भी व्यक्ति भूगोल की इस लैब में चीजों को समझने के लिए आ सकता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां पर नक्षत्र ग्रह का भी निर्माण किया जाना है, जिसमें आकाश गंगा और ग्रह-नक्षत्रों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी.

Tags: Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news

By