अल्मोड़ा: पद्मश्री यशोधर मठपाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में वे स्कूल के बच्चों को पेंटिंग के गुण सिखाने के लिए पहुंचे हैं. अल्मोड़ा के शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग उन्होंने देखी और बच्चों को बताया की पेंटिंग में वह क्या बेहतर कर सकते हैं.
इसके अलावा बच्चों ने उनसे पेंटिंग से संबंधित कई सवाल भी किए. बच्चों को उन्होंने नॉर्मल और 3D पेंटिंग के बारे में भी बताया कि वे आगे जाकर पेंटिंग में कैसे काम कर सकते हैं. यह कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगी जिसमें बच्चे उनसे बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं.
अच्छा काम कर रहे हैं बच्चे
पद्मश्री यशोधर मठपाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया की स्कूल के बच्चों द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है. बच्चों ने विभिन्न तरीके के चित्र बनाए हैं. इन चित्रों में विभिन्न प्रकार की स्टाइल और विधाएं उन्होंने देखी. पेंसिल और वॉटरकलर के जरिए बच्चों ने पेंटिंग बनाई है, जिससे उनका टैलेंट सामने आ रहा है. बच्चों की पेंटिंग में ट्रेडिशनल आर्ट भी देखने को मिल रही है.
उन्हें यह देखकर काफी खुशी हुई कि बच्चे पेंटिंग में बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर इस फील्ड में काम करना है तो इसके लिए समय निकालना होगा. इसके लिए निरंतर अभ्यास करना जरूरी है. बच्चे अगर अभी से मेहनत करें तो पेंटिंग में बहुत अच्छा कर सकते हैं.
क्या-क्या सीखा
छात्रा सृष्टि ने बताया की स्कूल में आए यशोधर मठपाल जी से उन्होंने सीखा कि कैसे एकाग्रता लानी है. उन्होंने यह भी बताया कि पेंटिंग में आप कैसे प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह एक ऐसा विषय है जिसमें आपको लगातार कार्य करना होता है, हर दिन आप कुछ नया सीखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पेंटिंग उनकी हॉबी है, लेकिन वह कभी-कभी ही पेंटिंग बनाती हैं. सृष्टि ने कहा कि यशोधर सर ने बताया कि आपको हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए.
पेंटिग से जुड़ी जानकारियां भी दी
छात्र अक्षत ने बताया कि पद्मश्री यशोधर मठपाल ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और साथ ही पेंटिंग से जुड़ी जानकारियां भी दी. उन्होंने बताया कि पेंटिंग आज से नहीं, बल्कि कई हजारों साल पहले से चली आ रही है. पहले पेंटिंग सैंडस्टोन पर बनाई जाती थी, जबकि आज यह पेपर वर्क में बनाई जाती है. यशोधर सर ने बताया कि हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छुपा होता है, जिसे केवल ढूंढने की जरूरत है.
Tags: Almora News, Local18, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:43 IST