पोलैंड और जर्मनी से आए अंग्रेज पति-पत्‍नी, रात को पहुंचे मंदिर, सूरज उगने तक..


पौड़ी (आलोक रावत) : ये खबर उत्‍तराखंड के श्रीनगर से है. यहां पोलैंड और जर्मनी से आए एक दंपति ने अपनी जिंदगी में खुशहाली और संतान से अपनी झोली भरने के लिए भगवान शिव के सामने मन्‍नत मांगी. हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार दंपति ने यहां विशेष अर्चना की. 169 जोड़े उनके साथ यहां मौजूद थे. उन्‍हें देख मंदिर के महंत भी उनके पास पहुंचे. आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

दरअसल, श्रीनगर के कमलेश्वर महादेव मंदिर में संतान सुख प्राप्ति की कामना लिए देश-विदेश से 170 निसंतान दंपति पहुंचे थे. ये जोड़े पूरी रात हाथों में दीया लेकर आज सुबह तक खड़े रहे. दीया पूजा में हिस्सा लेकर इन्‍होंने संतान सुख प्राप्ति की कामना भगवान शिव से की.

170 दंपति में एक जोड़ा पोलैंड और जर्मनी से भी आया था. इनमें पोलैंड की रहने वाली क्लाउडिया स्टेफन और जर्मनी में रहने वाले उनके पति ग्रेज ग्रेजगोर्ज ने भी संतान सुख प्राप्ति के लिए पूजा में हिस्सा लिया. क्‍लाउडिया जहां आंखें बंद कर रात भर ध्‍यान में बैठी रहीं और भगवान शिव से मन्‍नत मांगती रहीं. वहीं, ग्रेज के हाथों में दीया था. वह रात भर इसे अपने हाथों में लेकर खड़े रहे. सुबह सूरज उगने तक वह खड़े रहे.

लग्जरी कार से स्कूल जाता था स्टूडेंट, पास रखता था नोट गिनने की मशीन, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस

मंदिर के महंत आशुतोष पुरी भी उन्‍हें देख उनके पास पहुंचे. महंत पुरी ने बताया कि मंदिर की महत्‍वा को जानकर देश-विदेश और उत्तराखंड से भी निसंतान दंपति खड़े दीया की पूजा करने यहां आए थे. उनके साथ ही विदेशी जोड़े ने भी मंदिर में आकर पूजा की. उन्‍होंने आगे बताया कि इस पूजा में वे पति पत्नी भी मंदिर में दर्शन को आए, जिन्हें संतान सुख की प्राप्ति हो चुकी है.

महंत आशुतोष पुरी बताते हैं कि केदारखंड के शिव पुराण में भी कमलेश्वर महादेव मंदिर का वर्णन है. कालांतर में भगवान विष्णु ने देवताओं की रक्षा के लिए भगवान शिव से सुदर्शन चक्र की प्राप्ति के लिए 1000 कमल के पुष्प भगवान शिव को अर्पित करने का मन बनाया था. यहां भगवान शिव ने भगवान विष्णु की परीक्षा लेने के लिए अपनी महिमा से एक कमल का पुष्प छिपा दिया था. काफी देर बाद उन्हें पुष्प देकर भगवान विष्णु को सुदर्शन चक्र भी दिया.

उनके अनुसार, इसी दौरान निसंतान दंपति भी भगवान शिव की आराधना कर रहे थे. माता पार्वती के कहने पर भगवान ने सभी निसंतान दंपति को संतान सुख का वरदान दिया.

Tags: Srinagar News, Uttarakhand news

By