जयपुर। वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। ऐसे में स्कूली बच्चे पर्यावरण के रक्षक बन प्रदेश को हरा-भरा बनाने में मददगार साबित होंगे। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स न सिर्फ स्कूल में बल्कि, अपने घर, सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण कर सकेगा। इसकी देखरेख टीचर्स करेंगे। उसके आधार पर ही स्टूडेंट्स को अंक दिए जाएंगे।
इसी तरह स्कूलों में स्टूडेंट्स को सामाजिक गतिविधियों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित करने के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट दिए जाते हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट स्कूल और टीचर के अनुसार दिए जाते हैं, जिसे कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम से पहले अपना प्रोजेक्ट सबमिट करना पड़ता है। उस आधार पर अंक दिए जाते हैं।