प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश, लो प्रेशर सिस्टम आज से पड़ेगा कमजोर

जयपुर। प्रदेश में आज सुबह भी कई जिलों में बारिश हुई है। जयपुर में भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज से खत्म हो जाएगा। ये सिस्टम आगे पाकिस्तान की तरफ चला जाएगा।
इधर राजस्थान में बीते करीब दो दिन से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है। 

वहीं, मौसम केंद्र ने आज भी चार जिलों में बारिश का ऑरेंज और आठ जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश की आशंका के चलते 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। वर्षा जनित हादसों में 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज, राजसमन्द जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा, बाड़मेर , जालौर व अजमेर जिले में  कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा तथा जोधपुर , जैसलमेर व पाली जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश नसीराबाद , अजमेर में 165 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के मोहनगढ़ , जैसलमेर में  260 एमएम और पाली में 257.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

By admin