प्रदेश में स्कूल शिक्षा का बदलेगा पाठ्यक्रम, तैयारियां हुई शुरू 

जयपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रमों में बदलव किया जाएगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत एआई और आईटी को विद्यालय एजुकेशन में शामिल करने की पहल की जा रही है। राज्य सरकार की बनाई गई राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम समिति आईटी और एआई को स्कूल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का प्रयास कर रही है। समिति का मानना है कि यदि भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनना है तो छात्रों को स्कूल स्तर से ही इन क्षेत्रों में दक्ष बनाना होगा।

शिक्षा विभाग ने राजस्थान में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा प्रारंभ कर दी है, जिससे की कक्षा 1 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किए जाएंगे। विभाग के अनुसार अभी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भारत को यदि अग्रणी बनाना है तो आईटी और एआई के क्षेत्र में नंबर वन बनना अनिवार्य है। यह तभी संभव हो सकेगा जब छात्र स्कूल स्तर पर ही इन क्षेत्रों से जुड़ सकें। 

समिति की बैठक संपन्न
स्कूली पाठ्यक्रम की समीक्षा समिति के अध्यक्ष और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश चंद सोडाणी की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा संकुल में बैठक हुई। इसमें सदस्य सचिव सतीश कुमार गुप्ता, शिक्षाविद् श्याम सुंदर बिस्सा, विशेषज्ञ जयंती लाल खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। जबकि प्रो. प्रमेंद्र कुमार दशोरा, प्रो. भारत राम कुमार, कन्हैया लाल बेरीवाल सेवानिवृत आईपीएस जयपुर तथा डी. रामाकृष्ण राव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। 

By admin