जयपुर। एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज आफ एजुकेशन, बनी पार्क में आज शनिवार को फ्रेसर्स पार्टी और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गर्ल्स की ओर से रंगारंग डांस की प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावत, विशेष अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के ओएसडी प्रोफेसर राजेश शर्मा और गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जनक सिंह मीणा, पारीक प्रबंध कार्यकारणी के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक सचिन लक्ष्मीकांत पारीक और कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला दुबे ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इसके बाद छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और डांस की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया तथा उपस्थित विद्यार्थियों की जमकर तालियां बटोरी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा जिसमें मिस और मिस्टर प्रेशर का चयन किया गया।