सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों लोग अपने अनुभव साझा करते हैं. कई अनुभव इतने अजीबोगरीब होते हैं कि शेयर करते ही झट से वायरल हो जाते हैं. मुंबई (Mumbai) के एक प्री-स्कूल ने एडमिशन से पहले एप्लिकेशन फॉर्म (Preschool application form) में बच्चे को लेकर एक अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. सवाल में पूछा गया है कि बच्चा कैसे पैदा हुआ और तीन ऑप्शन दिए गए हैं – नॉर्मल, प्री-मैच्योर या सर्जरी. इस पोस्ट से बदलते स्कूली व्यवस्था पर बहस छिड़ गई है.
कॉमेडियन श्रीधर ने शेयर किया पोस्ट
सवाल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्स यूजर श्रीधर ने लिखा, “अगर आप नहीं जानते कि मुंबई में स्कूली शिक्षा का सीन कितना पागलपन भरा है तो पूछे जाने वाले प्रश्नों पर एक नजर डालें. यह प्री-स्कूल के लिए है.” पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर कह रहे हैं दावा कर रहे हैं कि डिलीवरी के आधार पर बच्चों को विशेष देखभाल देने के लिए यह जानकारी मांगी जा सकती है. हालांकि, कॉमेडियन ने इस तरह की संभावनाओं का खंडन किया है.
अपने ही पोस्ट पर कमेंट करते हुए श्रीधर ने लिखा, “आप में से कुछ लोग इसका बचाव कर रहे हैं. मैं केवल यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह सवाल आवेदन पत्र पर है प्रवेश पत्र पर नहीं. इसलिए यह उस कथित ‘विशेष देखभाल’ को पूरा करने के लिए नहीं है जिसकी इन बच्चों को जरूरत हो सकती है. यह बच्चे को प्रवेश देने के मानदंडों में से एक हो सकता है. यह पागलपन है!”
If you don’t know how insane the schooling scene in Mumbai is, take a look at the kind of questions that get asked in the application form. This one’s for a Pre-School ????????♂️ pic.twitter.com/p4Mhvjlrv3
— Shridhar V (@iimcomic) August 29, 2024
वायरल हुआ पोस्ट
मुंबई के प्री-स्कूल एडमिशन फॉर्म में बच्चे की डिलीवरी को लेकर पूछे गए सवाल से जुड़ा पोस्ट एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. 29 अगस्त की रात को कॉमेडियन श्रीधर ने अपने एक्स अकाउंट से इस को शेयर किया जिसे अब तक 5.7 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. 8.9 हजार लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है और एक हजार कमेंट्स किए हैं. इसी तरह का अनुभव शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मेरी एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसे अपने बच्चे के प्री-स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल अथॉरिटी को अपना सीवी भेजना पड़ा. मेरा दिमाग चकरा गया.”