जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कांग्रेस शासन के दौरान कई प्रासंगिक निर्णय लिए गए, जिसमें इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना भी शामिल है। राठौड़ ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के नाम पर कांग्रेस ने बच्चों के भविष्य बर्बाद करने का काम किया। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश दिए गए, जबकि बच्चों का अंग्रेजी का ग्राउंड तो प्रारंभ से तैयार होना चाहिए।
बच्चों को नर्सरी से अंग्रेजी सीखना होता है, केवल वाही वाही लूटने के लिए आनन- फानन में हिंदी माध्यम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदल दिया। इससे हिंदी मीडियम पढ़ने वाले बच्चों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई कि वह आगे की पढ़ाई कहां करें। उस गांव में एक ही स्कूल था, जिसे इंग्लिश मीडियम कर दिया। ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं। अर्थात कांग्रेस ने सिर्फ बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का काम किया। समीक्षा के दौरान अब यही देखा जाएगा कि बच्चों को प्रारंभ से ही अंग्रेजी पढ़ने की व्यवस्था की जाए। ना कि कांग्रेस राज में चली आ रही व्यवस्था को रखा जाए, ताकि बच्चे का प्रारंभ मजबूत हो।