माया देवी विश्वविद्यालय ने विश्व की अग्रणी संस्था IBM के साथ एमओयू साइन किया


माया देवी विश्वविद्यालय छात्रों के करियर को देगा ऊंची उड़ान, टेक्निकल एजुकेशन के लिए IBM से मिलाया हाथमाया देवी विश्वविद्यालय, देहरादून विगत 14 वर्षों से इंजिनियरिंग एवं सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था होने के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को उत्कृष्ठ पाठ्यक्रम एवं उद्योग प्रासंगिक कौशल सिखाने में सक्षम बना रहा है इसी के क्रम में माया देवी विश्वविद्यालय द्वारा विश्व की अग्रणी संस्था आई.बी.एम. के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया माया देवी विश्वविद्यालय के अुनसार आई.बी.एम. संस्था बी.टैक. पाठ्यक्रम में छात्रों को आधुनिक पाठ्यक्रम जैसे आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एवं मशीन लर्निगं क्लाउड कम्प्यूटिंग एवं वचुलाइेजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं फारेंसिक के लिए लाइव इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्रोजेक्ट के साथ ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कौशल मांग देखते हुए इंडस्ट्री के लिए तैयार करेगा.

विश्वविद्यालय में सेन्टर फॉर एक्सीलेंस के साथ-साथ इंडस्ट्री एक्सपोजर हेतु छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट पर काम करायेगा जिससे भविष्य में रोजगार हेतु छात्र/छात्राएं नवीनतम सॉफ्टवेयर तकनीक को सीख सकेंगे. इस सहयोग में आई.बी.एम. द्वारा विश्वविद्यालय परिसर इनेवेशन सेन्टर फॉर एजुकेशन बनाना भी सामिल है जिसमें छात्रों को नीवनतम तकनीक और उद्योग विकास में उत्कष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार किया जायेगा.

माया देवी विश्वविद्यालय द्वारा एम.आर. इंडस्ट्री एवं डिफेन्स एल.एल.पी. के साथ भी एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये जिसके द्वारा डिफेन्स एल.एल.पी. द्वारा साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में छात्र/छात्राओं को नीवनतम पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा साथ-साथ ड्रोन निर्माण एवं संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इन दोनों एम.ओ.यू. में हस्ताक्षरित होने के साथ माया देवी विश्वविद्यालय उत्तर भारत में साइबर सिक्योरिटी एवं फॉरेन्सिक एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स एवं मशीन लर्निंग के छेत्र में अग्रणी संस्था बन गया है.

विश्वविद्यालय में आई.बी.एम. इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने कहा कि इस एम.ओ.यू. के साथ माया देवी विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है. डॉ. तृप्ति ने कहा कि विश्वविद्यालय की आई.बी.एम. इनोवेशन सेंटर के द्वारा विश्वविद्यालय में छात्र/छात्रायें सीधे आई.बी.एम. के क्लाउड पर प्रोग्रामिंग कर सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आशीष सेमवाल ने बताया कि आज देश में कंप्यूटर टैक्नोलॉजी हर छह महीने में चेंज हो रही है इस एम.ओ.यू. के साथ विश्वविद्यालय आई.टी. के छात्रों को नयी से नयी टैक्नोलॉजी सिखाएगा जिससे छा़त्रों को भविष्य में नौकरी मिलने में आसानी हो सकेगी. आई.बी.एम. की और से श्रीहरि ने बताया कि बी.टैक प्रोग्राम के लिए आई.बी.एम. विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्यक्रम डिजाइन करेगा. आई.बी.एम. की टीम विश्वविद्यालय में रह कर ही छात्र/छात्राओं केा इंडस्ट्री के लिए तैयार करेगी.

माया देवी विश्वविद्यालय एक इन्टरर्डिसप्लेनरी विश्वविद्यालय के रूप में इंजीनियरिग, फार्मेसी,एग्रीकल्चर, होटल मेंनेजमेंट, एवं एजुकेशन आदि में विभिन्न पाठ्यक्रम चला रहा है जिसमें छात्र/छात्राओं को नवीनतम पाठ्यक्रम एवं इनोवेशन विविध क्षेत्रों में आगे बढाने और रिसर्च के क्षेत्र में इनोवेशन एवं क्रिएटिविटी के कल्चर को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Tags: Education news

By