मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बीजेपी ऑफिस, अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पलों को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते वक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ राज्यसभा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित अन्य बड़े नेता मौजूद थे।

प्रदर्शनी में स्कूल और कॉलेज की छात्रों के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की फोटोज मौके पर बनाई जा रही हैं। प्रदर्शनी के दौरान एक छात्रा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पेंसिल स्केच भी बनाया था, जो मुख्यमंत्री को अत्यंत पसंद आया और छात्र ने फोटो उन्हें भेंट की। प्रदर्शनी के बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में चल रही अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी आधारित संगोष्ठी में भी हिस्सा लिया, जिसमें वाजपेयी के जीवनी से जुड़ी यादें और उनके सिद्धांतों को बताया जा रहा है।

 

By admin