वंचित घुमंतू जातियों को दूसरे चरण में जनवरी में होगा नि:शुल्क पट्टा वितरण : दिलावर

जयपुर। विमुक्त, घुमंतू एवं अधज़् घुमंतू, आवास विहीन व्यक्तियों को भूखंड आवासीय पट्टा देने की पहल में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि गत दो अक्टूबर को पट्टा प्राप्त करने से वंचित रहे विमुक्त, घुमंतू एवं अधज़् घुमंतू जाति के आवासहीन लोगों को बसंत पंचमी के आसपास नि:शुल्क आवासीय पट्टा दिया जाएगा। दिलावर ने बताया कि राज्य भर में विमुक्त, घुमंतू एवं अधज़् घुमंतू वगज़् के 1,23,757 परिवार चिंहित किए गए थे जिनमें से 49,546 परिवारों के पास पूवज़् में पट्टे हैं। शेष 51,078 आवासहीन परिवारों को चिंहित कर पट्टा वितरण किया गया था। गत दो अक्टूबर को सीएम भजनलाल शमाज़् ने 17156 परिवारों को राज्य भर में एक साथ पट्टे वितरित किए थे। अभियान के दौरान वंचित रहे शेष पात्र लोगों को सरकार द्वारा जनवरी-फरवरी में पट्टे वितरित किए जाएंगे।

दिलावर ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान में मृत पौधों की जगह 7.29 लाख नए पौधे लगाए गए हैं। पंचायतीराज और शिक्षा विभाग के वृक्षारोपण का सफलता का प्रतिशत 82.49 प्रतिशत रहा। अभियान में मॉनिटरिंग के तहत मृत पौधों की जगह नए पौधे लगाए जा रहे हैं। हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण अभियान में शिक्षा विभाग की ओर से कुल 2 करोड़ 55 लाख 19 हजार, नरेगा ने 86 लाख 33, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 10 लाख 20 हजार तथा वाटरशेड ने 5 लाख 91 हजार पौधे लगाए थे, जिनका कुल योग तीन करोड़ 57 लाख 64 हजार पौधे है। इनमें से अब तक जीवित पौधों की संख्या 2 करोड़ 95 लाख एक हजार है। जो कि 82.49 प्रतिशत है, जबकि मृत पौधों की संख्या 62 लाख 63 हजार है। 

By admin