विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेगा पाकिस्तानी जायरीन जत्था,  प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्थाएं

अजमेर। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स-2025 में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी जायरीन जत्था विशेष ट्रेन से 6 जनवरी को अजमेर पहुंचेगा। जिला प्रशासन ने पाक जायरीन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। जायरीन 6 जनवरी से 9 जनवरी तक उर्स में शामिल होने के बाद10 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पाकिस्तानी जायरीन को केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मण्डी में ठहराया जाएगा। पाकिस्तानी जायरीन को ठहराने तथा जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को सम्पर्क अधिकारी तथा सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंधी को मार्गदर्शक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ऐजाज अहमद को अतिरिक्त सम्पर्क अधिकारी एवं तहसीलदार ओमसिंह लखावत को सहायक सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जायरीन जत्था विशेष ट्रेन से 6 जनवरी को अजमेर पहुंचेगा। 

अजमेर आगमन से निर्धारित 24 घंटे की अवधि में सभी पाकिस्तानी जायरीन के सी-फॉर्म आॅनलाइन सबमिट करने के लिए एनआईसी के संयुक्त निदेशक तेजासिंह रावत को प्रभारी एवं राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के भू-अभिलेख निरीक्षक राजवीर सिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। पाक दल के अजमेर रेलवे स्टेशन से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल तक पहुंचाने तथा दल के ठहरने तक प्रतिदिन उन्हें स्कूल से दरगाह तक लाने व वापसी एवं प्रस्थान के दिन विद्यालय से रेलवे स्टेशन तक ले जाने की पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। 

By admin