सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त सीटों पर अब मिलेगा एडमिशन

जयपुर। शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर 103 जिला शिक्षा अधिकारियों को पदस्थापना किया। इनमें से अधिकांश को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) के खाली पदों पर लगाया है। इन सभी 103 अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शीघ्र ही कार्यग्रहण कर विभाग को कार्यग्रहण रिपोर्ट भिजवाएं। शिक्षा विभाग ने शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश देर रात जारी कर दिए। विभाग ने संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। 

शिक्षा विभाग ग्रुप 2 की ओर से जारी की गई सूची में रवींद्र कुमार डीईओ मुख्यालय सैकेंडरी जयपुर और जगदीश नारायण मीणा डीईओ मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जयपुर का पद भार संभालेंगे। जयपुर ग्रामीण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय के पद पर कृष्णा पाल सिंह को लगाया गया है। झोटवाड़ा सिटी में सीबीईओ के पद पर अमित कुमार गर्ग को पोस्टिंग दी गई है। आदेशानुसार डीईओ एवं समकक्ष पदों पर पदोन्नति के लिए वर्ष 2022-23 की आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में चयनित पात्र प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यव्यवस्थार्थ अस्थायी रूप से यह पोस्टिंग दी गई है।

 

By admin