ओपीएस बंद नहीं होगी : दिलावर

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भवन विहीन स्कूलों के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के बयान पर मंगलवार को पक्ष विपक्ष में हंगामा हो गया। 

विधायक पब्बाराम बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र फलोदी के विद्यालय में कक्षा-कक्षों के निर्माण को लेकर प्रश्न पर हंगामा हुआ। सदन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्षा का बंटाधार कर दिया। विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई।

विधायक पब्बाराम बिश्नोई के प्रश्न पर दिलावर के जवाब देने के बाद बिश्नोई ने कहा कि अधिकारियों ने गलत जवाब दिया है। जबकि यह काम नहीं हुआ है। जवाब में बोले मंत्री मदन दिलावर कहा कि हमने कुछ रुपया सेक्शन किया है, जल्द ही इनके विधानसभा क्षेत्र के कक्षा कक्षा का काम करेंगे। इनको दूसरों के अलावा एक लाख रुपए ज्यादा दिए जाएंगे।

By admin